Trending Gorilla Video: जानवरों की हरकतें देखने में इतनी दिलचस्प होती हैं कि कोई भी इनका दीवाना हो जाता है. इनके वीडियो देखने में मजेदार तो होते ही हैं साथ ही बहुत स्वीट भी होते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर साझा (share) किया गया है. इस वीडियो में एक गोरिल्ला को साइकिल की सवारी करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन ये गोरिल्ला साइकिल ठीक तरह से नहीं चला पता है और गिर जाता है. जिसके कुछ देर बाद इस गोरिल्ला को धूप में बैठकर गुस्सा करते और फिर उस साइकिल को गुस्से में दूर फेंकते वीडियो में दिखाया गया है. ये कुछ सेकंड का वीडियो आपको खूब गुदगुदाएगा.
आप भी देखिए-
Stupid cycle 😡!!!……….😃 pic.twitter.com/hGXZBEGSL7
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) June 8, 2022
वायरल हुआ वीडियो
IFS अधिकारी सम्राट गौड़ा ने बुधवार को ट्विटर पर इस साइकिल सवार गोरिल्ला का ट्रेंडिंग वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. साइकिल चलाते-चलाते जब गोरिल्ला जमीन पर गिर गया तो ये देखने में बहुत मजेदार लगता है. साथ ही साइकिल न चला पाने की वजह से जब गोरिल्ला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है तब वो साइकिल को अपने से दूर फेंक देता है. जिससे उस गोरिल्ला पर तरस भी आती है.
यूजर्स ने किया वीडियो को लाइक
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद ट्रेंडिंग वीडियो को 56 हजार (56k views) लोग अब तक देख चुके हैं. वीडियो देखकर सभी बिना हंसे नहीं रह पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: ये कुत्ता है हिम्मतवाला, भालू हो गया नौ दो ग्यारह
Watch: ग्रैंडमा हैं इस कुत्ते की फेवरेट, घर में किसी और को नहीं देता है भाव
More Stories
Red Hot Chili Peppers, Klinghoffer: “Amicizia di Frusciante inesistente da 10 anni”
10 cool classic vehicles from Green Acres
Why football’s bad boys Johnny Manziel and Terrell Owens are perfect in Fan-Controlled-Football: